महाराष्ट्र बाढ़: अमिताभ बच्चन ने की 51 लाख रुपये की मदद - महानायक अमिताभ बच्चन
महाराष्ट्र में बारिश के बाद नदी में जलस्तर बढ़ने से कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है. वहीं कई हस्तियों ने मदद के लिए हाथ बंटाए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपये दान किये हैं.
मुंबई : महाराष्ट्र में बाढ़ से आई तबाही के बाद कई हस्तियों ने मदद के लिए हाथ बंटाए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपये दान किये हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपये दान किए हैं.
फडणवीस ने ट्वीट किया, ''अमिताभ बच्चन जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिये हैं, इसके लिए धन्यवाद. यह कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित करेगा.''
आपको बता दें कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयी बाढ़ के कारण सांगली और कोल्हापुर प्रशासनिक मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले पांच जिले और सोलापुर, पुणे, सतारा खंड के कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.