दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महाराजा सूरजमल के वारिस ने की 'पानीपत' बैन करने की मांग - पानीपत के खिलाफ लगातार आंदोलन

हाल ही में रिलीज हुई 'पानीपत' पर हो रहे लगातार विवाद के बीच जाट राजा सूरजमल के वारिस ने फिल्म में सूरजमल के कैरेक्टर को गलत तरीके से पेश करने का इल्जाम लगाते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है.

Maharaja Surajmal's descendant urges to ban Panipat
Maharaja Surajmal's descendant urges to ban Panipat

By

Published : Dec 8, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:14 PM IST

जयपुरः हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त, कृति सनोन और अर्जुन कपूर स्टारर हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में गलत तथ्यों को लेकर लगातार हो रहे आंदोलनों के बीच, राजस्थान के टूरिज्म मिनिस्टर जो कि राजा सूरजमल के सीधे वारिस हैं, उन्होंने रविवार को राज्य के अंदर फिल्म को बैन करने की मांग की है.

स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर विश्वेंद्र सिंह जो कि सूरजमल के सीधे रिश्ते से वारिस हैं, उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यशाली है कि महान जाट रूलर, महाराज सूरजमल के कैरेक्टर पर बहुत धीमा प्रकाश डाला गया है और फिल्म पानीपत में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.'

फिल्म देखने के बाद वारिस ने कहा, 'हरियाणा, राजस्थान और नॉर्थ इंडिया के अलग-अलग इलाकों में फिल्म को लेकर हो रहे आंदोलनों को ध्यान में रखते हुए मेरा मानना है कि फिल्म को बैन करके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से बचना चाहिए.'

गौरतलब है कि राजस्थान के कई इलाकों में फिल्म को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन पहले से ही लगातार किया जा रहा है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म पर आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत दिखाया गया है. महाराजा सूरजमल को लालची दिखाया गया है जो कि वह कभी नहीं थे.

फिल्म के मुताबिक, मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ(अर्जुन कपूर) ने महाराजा सूरजमल से अफगानों को हराने के लिए मदद मांगी थी, बदले में उन्होंने आगरे का किला मांगा था. जैसा कि उनकी मांग अधूरी रह जाती है तो वह सदाशिव की मदद करने से मना कर देते हैं.

पढ़ें- दीपिका ने शेयर किया नया हेयरकट, रणवीर ने कहा- 'मार डाल दो मुझे'

लोगों ने फिल्म में राजस्थानी और हरियाणवी भाषा के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे ब्रज भाषा बोलते थे.

नागपुर के एमपी हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सेंट्रल बॉर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पर एक बार और विचान करने की मांग की.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को इस संबध में नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्टेड 'पानीपत' में मराठाओं और अफगान सेनापति अहमद शाह अब्दाली के मध्य पानीपत की तीसरी लड़ाई का जिक्र किया गया है.
फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.इनपुट्स- आर्ईएएनएस
Last Updated : Dec 8, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details