मुंबई : एक्टर सतीश कौल, जिन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता था, आज वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि अभिनेता के पास अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
कभी करोड़ों की कमाई करने वाले सतीश आज पाई पाई के मोहताज हैं. कभी-कभी ऐसा भी हुआ है जब उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं रहता था. यहां तक कि बुजुर्ग सतीश कौल की मेडिकल स्थिति भी ठीक नहीं है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है.
बीते दिनों खबर आई थी कि सतीश कौल लुधियाना के विवेकानंद वृद्धाश्रम में अपना बुढ़ापा काट रहे हैं. कुछ समय पहले सतीश की सेहत खराब होने के चलते उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था. इस एक्टर के हालात आज इतने खराब हो गए हैं कि उनके पास अपनी दवाई और खाने - पीने तक के पैसे नहीं है.