दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं एक्टर सतीश कौल, महाभारत में निभा चुके हैं इंद्र का किरदार - सतीश कौल महाभारत में देवराज इंद्र वृद्धाश्रम

पंजाबी फिल्मों से लेकर टीवी के कई धारावाहिक में एक्टर सतीश कौल ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता. सतीश ने 'महाभारत' में देवराज इंद्र की भूमिका निभाई थी. किसी जमाने में करोड़ों में खेलने वाले ये अभिनेता आज बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है.

Satish Kaul as Amitabh Bachchan of Punjabi cinema
Satish Kaul as Amitabh Bachchan of Punjabi cinema

By

Published : May 21, 2020, 9:00 PM IST

मुंबई : एक्टर सतीश कौल, जिन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता था, आज वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि अभिनेता के पास अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं हैं.

कभी करोड़ों की कमाई करने वाले सतीश आज पाई पाई के मोहताज हैं. कभी-कभी ऐसा भी हुआ है जब उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं रहता था. यहां तक ​​कि बुजुर्ग सतीश कौल की मेडिकल स्थिति भी ठीक नहीं है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है.

बीते दिनों खबर आई थी कि सतीश कौल लुधियाना के विवेकानंद वृद्धाश्रम में अपना बुढ़ापा काट रहे हैं. कुछ समय पहले सतीश की सेहत खराब होने के चलते उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था. इस एक्टर के हालात आज इतने खराब हो गए हैं कि उनके पास अपनी दवाई और खाने - पीने तक के पैसे नहीं है.

खबरें हैं कि सतीश कौल ने लुधियाना में अपना एक एक्टिंग स्कूल खोला था जिसमें उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी, ये एक्टिंग स्कूल चल नहीं पाया और सतीश के सारा पैसे डूब गए. तंगहाली में सतीश के पत्नी और बच्चे भी उन्हें छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए और सतीश की हालत और खराब होती गई.

Read More: आयुष्मान के साथ काम कर चुका यह एक्टर झेल रहा आर्थिक तंगी की मार, फल बेचने को हुआ मजबूर

मालूम हो कि सतीश ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र देव की भूमिका निभाई. जिन हिंदी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया उनमें आंटी नंबर 1, याराना, जंजीर, खेल, राम लखन, कर्मा, खूनी महल, इल्जाम आदि शामिल हैं.

उन्होंने रामानंद सागर के टीवी शो विक्रम बेताल में भी काम किया है. इसके अलावा भी वह कई धारावाहिकों में दिखाई दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details