दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर साझा किया दिल लुभाने वाला पोस्ट - माधुरी दीक्षित बेटा अरिन

माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे अरिन के जन्मदिन पर उसे विश करते हुए सोशल मीडिया पर दिल लुभाने वाला पोस्ट किया. तस्वीर के साथ साझा किए गए पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने बेटे के प्रति अपनी ममता जाहिर की.

ETVbharat
माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर साझा किया दिल लुभाने वाला पोस्ट

By

Published : Mar 17, 2020, 10:41 PM IST

मुंबईः माधुरी दीक्षित नेने ने मंगलवार को अपने बेटे अरिन के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए प्यारा सा पोस्ट साझा किया.

52 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे साथ तस्वीर साझा की और लिखा, 'पता है जब मैं तुम्हें सजा देती थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे तुम्हारी चिंता है, और जब मैं तुम्हें गले लगाती हूं, इसलिए कि मैं हमेशा तुमसे प्यार करती हूं. तुम्हें जिंदगी जहां भी ले जाए, तुम जो भी अपने लिए चुनो, मुझे हमेशा तुम पर गर्व होगा.. मैं सिर्फ तुम्हारे लिए सबसे अच्छे की कामना करती हूं, हैप्पी बर्थडे अरिन.'

पढ़ें- सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले फ्लैट को न छोड़ने की यह वजह है!

अभिनेत्री ने पिछले महीने अपने पति श्रीराम नेने को भी उनके जन्मदिन पर प्यारा भरा विश किया था. अभिनेत्री ने वीडियो साझा किया था जिसमें वह खास दिन को सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. और इसके साथ लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी को बदलने वाले @drneneofficial... मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं और तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो वह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.'

माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी की थी. कपल 17 साल के बेटे अरिन के अलावा 15 साल के रयान नेने के भी माता-पिता हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details