हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. धनुष इन दिनों अपनी एक लग्जरी कार की वजह से चर्चा में हैं. एक्टर ने साल 2015 में ब्रिटेन से खरीदी रोल्स रॉयस कार के भारत में प्रवेश करने के कर में छूट की मांग के लिए एक याचिका दायर की थी. धनुष इस याचिका को वापस लेना चाहते थे, लेकिन कोर्ट ने अनुमति देने से इनकार कर दिया.
48 घंटे के भीतर जमा करे टैक्स
धनुष के वकील ने कोर्ट को बताया कि 5 अगस्त तक उनके क्लाइंट टैक्स का 50 फीसदी भुगतान कर चुके हैं और 9 अगस्त तक बकाया भुगतान कर देंगे. न्यायमूर्ति एसएम सुब्रमण्यम ने एक आदेश पास कर केस को खारिज कर दिया और एक्टर को रोल्स रॉयस कार के लिए भारत में प्रवेश कर के रूप में 30.30 लाख का भुगतान 48 घंटे के भीतर किए जाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि देश में साबुन खरीदने वाला आम आदमी भी टैक्स देता है. सभी नागरिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कानून का पालन करना चाहिए.