मुंबई: 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी मधुरिमा तुली ने कहा कि उन्हें मामूली मुद्दों को लेकर विशाल व घर के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते वह परेशान हो जाती थीं. अपने सह प्रतियोगी को बुरी तरह से मारने के लिए मधुरिमा को घर छोड़ने को कहा गया था.
'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था. वहां 3 दिन रहने के बाद मधुरिमा को 'बिग बॉस 13' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घर छोड़ने के लिए कहा था.
मधुरिमा ने कहा, 'मुझे खेल में पकड़ बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे मामूली मुद्दों को लेकर विशाल व घर के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते मैं परेशान हो जाती थी.'