मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने सोशल मीडिया पर एक खास संदेश के साथ अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की हैं.
माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वह कैमरे से कहीं दूर देखती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'निगाहें सड़कों पर, कदम घर के अंदर. #लॉकडाउनवाइव्स #पॉसएंडरिवांइड.'
माधुरी की इस तस्वीर को अब तक 265,969 लोग लाइक कर चुके हैं.
इस महीने की शुरूआत में, माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने की तरफ से ऐलान किया गया था कि कोविड-19 की इस जंग में वे पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे.
पढ़ें- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, बस ज्यादा खा लिया था : शेफाली जरीवाला
इसके साथ ही साथ माधुरी कथक सम्राट बिरजू महाराज और सरोज खान, टेरेंस लेविस व रेमो डिसूजा जैसे कोरियोग्राफर्स संग मिलकर 'डांसविदमाधुरीडॉटकॉम' पर लोगों को मुफ्त में डांस करना भी सिखा रही हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)