दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छोटे बेटे के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर माधुरी ने लिखा भावुक नोट...... - टोटल धमाल

माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए.

Pic- Official Instagram Account

By

Published : Mar 9, 2019, 11:13 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए. माधुरी ने नोट में लिखा, "इस तरह से अब तुम्हारे साथ मैं और नहीं खेल सकती. विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो गए. 14वें जन्मदिन की बधाई रायन."


उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह दोनों बेटों रायन और अरिन के साथ मौज-मस्ती करते देखी जा सकती है. वर्ष 1999 में सर्जन डॉ.श्रीराम माधव के साथ विवाह बंधन में बंधीं माधुरी ने 2003 में अरिन और 2005 में रायन को जन्म दिया.

Pic- Official Instagram Account


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माधुरी ने अपने बच्चों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था. उन्होंने कहा था, "मैं जीवन के नए दौर का आनंद लेना चाहती हूं. काम के अलावा मेरे और भी सपने हैं, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं. मैं अपने बेटों से प्यार करती हूं और उनके शुरू के सालों के दौरान मैं उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं. इसलिए, अपने बेटों को जन्म देने के बाद मैंने फिल्में नहीं की."


बता दें कि इस साल कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आने के बाद माधुरी की अगली फिल्म 'कलंक' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details