हैदराबाद : अभिनेत्री माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए. माधुरी ने नोट में लिखा, "इस तरह से अब तुम्हारे साथ मैं और नहीं खेल सकती. विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो गए. 14वें जन्मदिन की बधाई रायन."
उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह दोनों बेटों रायन और अरिन के साथ मौज-मस्ती करते देखी जा सकती है. वर्ष 1999 में सर्जन डॉ.श्रीराम माधव के साथ विवाह बंधन में बंधीं माधुरी ने 2003 में अरिन और 2005 में रायन को जन्म दिया.