मुंबई: बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित ने भारत के सबसे प्रशंसित एक्शन हीरो सनी देओल के 62 वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. माधुरी ने ट्विटर पर एक स्वीट मैसेज लिखकर कामना की है. शनिवार को उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सनी. आप अपने लाईफ में जो चाहे सब मिले. इस साल और हमेशा.'
पढ़ें: धक-धक गर्ल ने मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी के जन्मदिन पर लिखा कुछ खास...
दोनों हाल ही में टेलीविजन शो 'डांस दीवाने 2' में अपनी फिल्म 'त्रिदेव' के 'मुझसे ऐसा लगता है' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए थे. 19 अक्टूबर, 1956 को जन्मे, अभिनेता ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 1982 में अमृता सिंह के साथ 'बेताब' में काम किया था. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को दो फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले हैं.
अपने समय के सबसे प्रशंसित अभिनेताओं में से एक होने से, सनी देओल राजनीति में शामिल हो गए और वर्तमान में पंजाब राज्य के गुरदासपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से संसद के सदस्य हैं.
आखिरी बार 'भईया जी सुपरहिट' में दिखाई देने वाले अभिनेता ने हाल ही में 'पल पल दिल के पास' में अभिनय किया, जिसमें उनके बेटे करण देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है.