दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तेजाब' के 31 साल पूरे, माधुरी ने 'एक दो तीन' गाने पर दिया टिक टॉक चैलेन्ज - madhuri celebrate 31 years of 'Tezaab'

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' को कल 31 साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर इसी फिल्म के फेमस सॉन्ग 'एक दो तीन' गाने पर अभिनेत्री ने सभी को टिक टॉक चैलेन्ज दिया.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 12, 2019, 8:54 AM IST

मुंबई:माधुरी दीक्षित ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'तेजाब' के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक अनोखा तरीका चुना. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह फिल्म के प्रतिष्ठित गीत 'एक दो तीन' पर थिरकते हुए देखी जा सकती हैं. 'दिल तो पागल है' अभिनेत्री ने एक मजेदार डांस किया.

पढ़ें: हनी सिंह नहीं करना चाहते एक्टिंग, यह है वजह

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक दो तीन'... मेरे लिए वास्तव में एक स्पेशल गीत रहा है. इसलिए आज मैं टिक टॉक पर एक मजेदार डांस चैलेन्ज के साथ तेजाब के 31 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. मेरे स्टेप से मैच करें और 'एक दो तीन' चैलेन्ज को पूरा करके अपना वीडियो साझा करें. मेरी तरफ से एक सरप्राइज पाएं. चलो नाचो.'

इस स्टार के अलावा, फिल्म के अन्य स्टार कलाकारों अनिल कपूर ने भी इसको याद किया और फिल्म से चित्रों की एक सीरीज साझा की, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान आपको निश्चित रूप से वापस ले जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया, '31 वर्षों की फिल्म माधुरी और मैंने बहुत कुछ दिया. मैं इस वर्ष को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के महान लक्ष्मीकांत और सिंह-हृदय स्वर्गीय दिनेश गांधी को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने एन. चंद्रा की दृष्टि का समर्थन किया है. सुपरहिट ब्लॉकबस्टर.'

1988 की एक्शन रोमांटिक फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा ने किया था.

इश्क की कहानी महेश (अनिल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन उसके माता-पिता के मरने के बाद बर्बाद हो जाता है और वह कैद हो जाता है. इस दौरान, वह मोहिनी (माधुरी) से अलग हो जाता है, जो अपने क्रूर पिता के कारण पीड़ित है. महेश मोहिनी को बचाने और पुराने स्कोर को निपटाने के लिए लौटता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details