दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी ने शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में पति को दी मुबारकबाद - Madhuri Dixit Instagram

आज बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की शादी की 21वीं सालगिरह है. माधुरी और डॉक्टर श्रीराम नेने एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट की और एक-दूसरे के जीवन में आने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.

Madhuri Dixit, Sriram Nene look back on their journey together on 21st marriage anniversary
माधुरी दीक्षित ने शादी की 21वीं सालगिरह पर कुछ खास अंदाज में पति को दी मुबारकबाद

By

Published : Oct 17, 2020, 3:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की आज शादी की 21वीं सालगिरह है. इस मौके पर दोनो ने अपने - अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर एक दूसरे को खास अंदाज में मुबारकबाद दी है.

दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट की और एक-दूसरे के जीवन में आने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.

माधुरी दीक्षित ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, "आज से मेरे मैन ऑफ ड्रीम के साथ एक और रोमांच से भरे वर्ष की शुरुआत".

उन्होने कैप्शन में आगे लिखा, "हम कितने अलग हैं फिर भी एक जैसे हैं, और अपने जीवन में आपको पा कर मै कृतज्ञ महसूस करती हूं".

डॉक्टर नेने ने भी एक स्पशेल मैसेज माधुरी दीक्षित के लिए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमे उन्होने शादी की 21साल के सुनहरे सफर को याद किया.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर डॉक्टर नेने ने कैप्शन लिखा, "21साल पहले मुझे मेरी सोलमेट मिली, और हमने यह सफर साथ में शुरू किया. हर दिन अद्भुत है और आगे भी एक दूसरे के साथ कई और रोमांच की उम्मीद. 21वीं सालगिरह की शुभकामनाएं."

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी1999 में हुई थी, शादी से उनके दो बेटे भी हैं.

पढ़ें : मुंबई :बांद्रा कोर्ट का कंगना के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश

आपको बता दे कि पिछले साल दोने ने शादी की सालगिरह सेशेल्स में सेलिब्रेट किया था. जिसकी फोटो उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी वायरल भी हुई थी.

माधुरी और उनके पति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, और आये दिन अपने फैन्स को अपने जीवन के दिनर्चया की कुछ-कुछ झलक देते रहते हैं. हाल ही में दोनो ने साथ मे कुकिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया था.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details