हैदराबाद : 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में माधुरी एक चैलेंज करती दिख रही हैं. माधुरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में वह मॉडल फेस की एक झलक पेश कर रही हैं. इस वीडियो में माधुरी का बहुत ही मजेदार अंदाज देखा जा रहा है. अब माधुरी का मॉडल फेस वीडियो इंटरनेट पर रफ्तार पकड़ रहा है. साथ ही बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं.
इस वीडियो को साझा कर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लिखा है, 'सिर्फ एक मजाक के लिए, मॉडल फेस.' अब माधुरी के इस वीडियो पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. इसमें प्रीति जिंटा, अनुष्का शर्मा और हुमा कुरैशी का नाम शामिल है.
प्रीति जिंटा ने माधुरी के इस फनी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लॉट्स ऑफ लव ईमोजी शेयर किया है. वहीं, हुमा कुरैशी ने इस वीडियो पर स्माइल सिंबल शेयर किया है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने तो माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी में शेयर कर लिखा है, क्वीन.'