मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कहा है कि इस संकट के समय में अपने प्रियजनों के और अधिक करीब रहने की जरूरत है. माधुरी ने एक नई पोस्ट में यह बात कही, जो उन्होंने मंगलवार शाम को साझा की.
माधुरी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अपने प्रियजनों को पहले से कहीं ज्यादा करीब रखें. इस तस्वीर में वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ दिखाई दे रहीं हैं, जिन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
पढ़ें : माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल
फोटो देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह विदेश का है, जिसमें माधुरी एक काले रंग की फुल-स्लीव टॉप में दिख रहीं हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वह चश्मे और स्नीकर्स के साथ कैजुअल लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं. उनके पति नेने सफेद शर्ट और शॉर्ट्स के साथ मोजे और स्नीकर्स के साथ गहरे नीले रंग का पुलओवर पहने दिख रहे हैं.