दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित : अपने प्रियजनों को पहले से कहीं ज्यादा करीब रखें

माधुरी दीक्षित का कहना हा कि इस महामारी के समय में सभी को अपने परिवार और प्रियजनों के और अधिक करीब रहने की जरूरत है.

Madhuri Dixit says Hold your loved ones closer than ever
माधुरी दीक्षित : अपने प्रियजनों को पहले से कहीं ज्यादा करीब रखें

By

Published : May 5, 2021, 1:27 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कहा है कि इस संकट के समय में अपने प्रियजनों के और अधिक करीब रहने की जरूरत है. माधुरी ने एक नई पोस्ट में यह बात कही, जो उन्होंने मंगलवार शाम को साझा की.

माधुरी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अपने प्रियजनों को पहले से कहीं ज्यादा करीब रखें. इस तस्वीर में वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ दिखाई दे रहीं हैं, जिन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल

फोटो देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह विदेश का है, जिसमें माधुरी एक काले रंग की फुल-स्लीव टॉप में दिख रहीं हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वह चश्मे और स्नीकर्स के साथ कैजुअल लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं. उनके पति नेने सफेद शर्ट और शॉर्ट्स के साथ मोजे और स्नीकर्स के साथ गहरे नीले रंग का पुलओवर पहने दिख रहे हैं.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित 'फाइंडिंग अनामिका' से करने जा रही हैं ओटीटी डेब्यू

इस पोस्ट पर सबसे पहले प्रतिक्रिया करने वाले अर्जुन बिजलानी थे, जिन्होंने कपल को क्यूट यानी प्यारा बताया.

माधुरी वेब सीरीज फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी जिसमें वह एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रहीं हैं, जो लापता हो जाती है. इसमें मानव कौल और मोहित रैना भी दिखाई देंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details