दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी ने ऋषि कपूर और सरोज खान संग किए काम को किया याद - Madhuri Dixit remembers rishi kapoor

माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर फिल्म 'याराना' से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें माधुरी कोरियोग्राफर सरोज खान और अभिनेता ऋषि कपूर संग नजर आ रही हैं.

Madhuri Dixit reminisces working with late Rishi Kapoor, Saroj Khan
माधुरी ने दिवंगत ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को याद किया

By

Published : Oct 22, 2020, 3:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बुधवार को, 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'याराना' में दिंवगत अभिनेता ऋषि कपूर और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम करने के लम्हों को याद किया.

बता दें फिल्म में 'मेरा पिया घर आया' को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह कोरियोग्राफर सरोज खान और अभिनेता ऋषि कपूर संग नजर आ रही हैं.

माधुरी ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "ऋषि जी के साथ काम करना और मेरा पिया घर आया के डांसिंग स्टेप्स सीखना मेरे सबसे यादगार पलों में से एक रहा है. याराना फिल्म ने आज रिलीज के 25 साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर मैं इन दोनों लेजेंड्स को याद कर रही हूं और इनके प्रति आभार व्यक्त कर रही हूं."

डेविड धवन के निर्देशन में बनी 'याराना' , जूलिया रॉबर्ट्स स्टारर स्लीपिंग विद द एनिमी से प्रेरित थी और आज भी माधुरी के हिट डांस नंबर मेरा पिया घर आए के लिए याद किया जाता है, इस डांस नंबर को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

यह फिल्म 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई थी. संयोग से, "याराना" बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और काजोल अभिनीत दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के साथ रिलीज हुई थी.

सरोज खान ने माधुरी के लिए सुपरहिट डांस नंबर की एक श्रृंखला को कोरियोग्राफ किया, जिसमें एक दो तीन , धक धक करने लगा, चोली के पीछे क्या है, तम्मा तम्मा लोगे और डोला रे डोला शामिल हैं.

पढ़ें :मुंबई पुलिस ने कंगना, रंगोली को भेजा नोटिस, अगले हफ्ते पेश होने को कहा

जुलाई में कार्डियक अरेस्ट की वजह से सरोज खान का निधन हो गया था और अप्रैल में ल्यूकेमिया से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया.

इनपुट आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details