मुंबई :हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली कई वेब सीरीज की घोषणा की थी जिसमें से एक 'फाइंडिंग अनामिका' भी थी. 'फाइंडिंग अनामिका' से माधुरी दीक्षित ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. अभिनेत्री इस वेब शो से अपना पहला लुक शेयर किया है.
बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल ने फैमिली ड्रामा सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'अनामिका' की फोटो शेयर की है.
पढ़ें : आमिर खान ने नए गीत के लिए खुद डिजाइन किया अपना लुक
53 वर्षीय स्टार द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं.