दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित करेंगी नेटफ्लिक्स, धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू - माधुरी दीक्षित वेब डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिल्मों के बाद अब वेब की दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं. अभिनेत्री करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन्स और नेटफ्लिक्स के केलैबोरेटेड प्रोजेक्ट से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी.

Madhuri dixit digital debut with netflix dharma productions
Madhuri dixit digital debut with netflix dharma productions

By

Published : Dec 9, 2019, 6:10 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित फेमस फिल्ममेकर करण जौहर की धर्मा प्रोड्कशन्स के साथ अपना डिजीटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अभिनेत्री करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में जल्द नजर आने वाली हैं.

डायरेक्टर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुपर गॉर्जियस लग रहीं माधुरी की साइड पोज फोटो पोस्ट करते हुए इस खबर को शेयर किया.

शेयर की गई फोटो में अभिनेत्री ने ऑफ शोल्डर रेड स्टाइलिश ड्रेस पहना हुआ है और उसके साथ उन्होंने ढीला पोनीटेल हेयरकट कराया है.

डायरेक्टर ने ट्वीट किया, 'हमने सभी खूबसूरती और नजाकत की क्वीन को अपने अपकमिंग @netflix ओरिजिनल के लिए पा लिया है... उनके साथ डिजिटल स्पेस में जादू क्रिएट करने का वक्त आ गया है... @dharmatic_ @apoorvamehta18.'

पढ़ें- स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्सः रणवीर, आलिया ने जीता बेस्ट का खिताब

52 वर्षीय अभिनेत्री के लिए यह पहला वेब अपीयरेंस होगा. अभिनेत्री को आखिरी बार मल्टी-स्टारर ड्रामा फिल्म 'कलंक' में देखा गया था. जिसमें अभिनेत्री के साथ-साथ आदित्य रॉय कपूर, वरूण धवन, संजय दत्त, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में थीं.

90 के दशक की बॉलीवुड क्वीन मानी जाने वाली अभिनेत्री ने 'हम आपके हैं कौन..!'(1994), 'दिल तो पागल है'(1997), 'देवदास'(2002), 'तेजाब'(1998), 'आजा नचले'(2007), 'दिल'(1990), 'साजन'(1991), 'डेढ़ इश्किया'(2014), 'गुलाब गैंग'(2014), 'अंजाम'(1994), 'खलनायक'(1993), 'बेटा'(1992), 'पुकार'(2000), 'कोयला'(1997) और 'परिंदा'(1989) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया और दर्शकों के दिलों पर राज किया.

अभिनेत्री को अपनी सुपरहिट फिल्मों के अलावा कुछ बेहतरीन गानों के लिए भी जाना जाता है जिसमें उन्होंने गजब का डांस कर सबका मन मोह लिया.

'दीदी तेरा देवर दीवाना'(हम आपके हैं कौन..!) 'देखा है पहली बार'(साजन), 'चोली के पीछे'(खलनायक) 'धक धक करने लगा'(बेटा), 'घागरा'(ये जवानी है दिवानी) 'एक दो तीन'( तेजाब) 'ओ रे पिया'(आजा नच ले) जैसे सुपरहिट गानों को माधुरी जी ने अपने डांस से संवारा.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details