मुंबईः बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की अदाओं पर कौन फिदा नहीं हैं. उनका मदहोश कर देने वाला डांस हमेशा से ही लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा देता है और डांसिंग क्वीन माधुरी ने एक बार फिर से ऐसा किया.
माधुरी दीक्षित ने अपने फेमस सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर दोबारा डांस किया और ऑडियंस का दिल जीत लिया. दरअसल माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंची थीं जहां एक कंटेस्टेंट ने उनकी 1993 की फिल्म 'खलनायक' का फेमस गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर पर्फोर्म किया और उसके बाद शो में मौजूद लोगों ने माधुरी से भी इस गाने पर अपने स्टेप्स करने की गुजारिश की जिसे माधुरी ने मान लिया.
माधुरी जो अपने गोल्डन ब्लाउज और ब्लू कलर की स्टाइलिश साड़ी में खूबसूरत लग रहीं थीं. उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ गाने की धुन पर अपने कमाल के डांसिंग स्टेप्स दिखाए.
'चोली के पीछे क्या है' गाने पर फिरसे थिरकीं माधुरी, वीडियो हुआ वायरल - चोली के पीछे क्या है गाने पर फिरसे थिरकीं माधुरी
माधुरी दीक्षित ने डांसिंग रियलिटी शो में 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस पर्फोर्मेंस दी थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
madhuri dixit dance on choli ke peeche kya hai at dance show goes viral
पढ़ें- कंगना ने भाई की सगाई में किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
इस डांसिंग वीडियो को माधुरी के एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए जिसपर उसे बहुत सारे लाइक्स मिल रहे हैं.
TAGGED:
madhuri dance at dacning show