मुंबई : 1994 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'हम आपके हैं कौन' एक ऐसी फिल्म है, जिसकी गिनती एवरग्रीन फिल्मों में की जाती है.
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने आज यानी बुधवार को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं.
इस खास मौके पर माधुरी ने पूरी टीम की "मजेदार यादों और कड़ी मेहनत" को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया.
'देवदास' अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट के साथ एक कोलाज साझा किया है, जिसमें वह सलमान खान के साथ में सेम पोज में नजर आ रही हैं. दो फोटो के इस कोलाज में पहली फोटो 26 साल पहले की है तो दूसरी फोटो वर्तमान समय की है.
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तब और अब! विश्वास नहीं हो रहा कि इस फिल्म ने 26 साल पूरे कर लिए हैं. उस अविश्वसनीय टीम के मज़ेदार यादों और कड़ी मेहनत की याद आ गई. जिन्होंने इस फिल्म को परफेक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'