हैदराबाद :बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने 11 फरवरी को पति डा. श्रीराम नैने का बर्थडे मनाया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों संग हसबैंड की बर्थडे पार्टी खुलकर इन्जॉय की. अब इस सेलिब्रेशन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं. एक वीडियो में माधुरी अपने पति के साथ जमकर नाचती दिख रही हैं. माधुरी के फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में माधुरी दीक्षित और श्रीराम नैने ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में माधुरी और नैने फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के रीमिक्स सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा अगेन' पर थिरक रहे हैं. माधुरी और नैने चारो ओर से रिलेटिव्स और फ्रेंड्स से घिरे हुए हैं. बता दें, ओरिजिनल सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा' माधुरी और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'थानेदार' (1991) का है.
अब सोशल मीडिया पर 'मोहिनी' के फैंस इस वीडियो को देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. वहीं, इस शानदार वीडियो को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लाइक कर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हैपी बर्थडे राम, आप माधुरी दीक्षित को सीरियस कॉम्पिटीशन दे रहे हैं'.