हैदराबाद :बॉलीवुड की दो मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रंवीना टंडन (Raveena Tandon) दोनों ही कमाल की डांसर हैं. दर्शकों ने अभी तक इन दोनों अभिनेत्रियों को अलग-अलग नाचते देखा है. यह पहली बार है जब यह दोनों दिलकश अभिनेत्री एक साथ एक ही मंच पर ठुमके लगाती दिखीं.
दरअसल, रवीना डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने- 3' (Dance Deewane-3) में पहुंची थीं, जहां इन दोनों ने एक-दूसरे के गाने पर डांस किया. रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Raveena Tandon Instagram Account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड की 'मोहिनी', रवीना की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.
इस ब्लॉकबस्टर गाने पर माधुरी अपने अंदाज में बहुत खूबसूरत डांस कर रही हैं. वहीं, रवीना ने माधुरी की फिल्म 'बेटा' के सुपरहिट सॉन्ग 'धक-धक करने लगा' पर अपने डांस का जलवा दिखाया.