दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : जब 'टिप-टिप बरसा पानी' पर माधुरी और 'धक-धक करने लगा' पर नाचीं रवीना टंडन - रवीना टंडन इंस्टाग्राम

माधुरी दीक्षित (Madghuri Dixit) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) को कभी साथ में डांस करते हुए नहीं देखा है तो इस वीडियो को देख अपनी यह चाह पूरी कर सकते हैं.

बॉलीवुड
बॉलीवुड

By

Published : Jul 3, 2021, 9:42 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की दो मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रंवीना टंडन (Raveena Tandon) दोनों ही कमाल की डांसर हैं. दर्शकों ने अभी तक इन दोनों अभिनेत्रियों को अलग-अलग नाचते देखा है. यह पहली बार है जब यह दोनों दिलकश अभिनेत्री एक साथ एक ही मंच पर ठुमके लगाती दिखीं.

दरअसल, रवीना डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने- 3' (Dance Deewane-3) में पहुंची थीं, जहां इन दोनों ने एक-दूसरे के गाने पर डांस किया. रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Raveena Tandon Instagram Account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड की 'मोहिनी', रवीना की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

इस ब्लॉकबस्टर गाने पर माधुरी अपने अंदाज में बहुत खूबसूरत डांस कर रही हैं. वहीं, रवीना ने माधुरी की फिल्म 'बेटा' के सुपरहिट सॉन्ग 'धक-धक करने लगा' पर अपने डांस का जलवा दिखाया.

रवीना ने वीडियो को कैप्शन दे लिखा, मेरी पसंदीदा माधुरी दीक्षित के साथ मैंने बीते सप्ताह जमकर मस्ती की. उनके साथ शूटिंग करना हमेशा अच्छा लगता है.'

ये भी पढे़ं : 'लगान' के सेट पर किरण राव की इस चीज पर था आमिर खान का दिल, लेकर ही माने

बता दें, हाल ही में रवीना ने इंस्टा अकाउंट पर बजरंग टाइगर की तस्वीरें और वीडियो साझा की थी, जो उनकी गाड़ी के सामने आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details