दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आई फॉर इंडिया : माधुरी ने गाया एड शीरन का ‘परफेक्ट’ सॉन्ग, बेटे ने बजाया पियानो - माधुरी ने गाया ईडी शीरन का ‘परफेक्ट’ सॉन्ग

माधुरी दीक्षित का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट के तहत एड शीरन का ‘परफेक्ट’ गाना गाती नजर आ रही हैं. जिसके साथ उनके बेटे पियानो बजा रहे हैं. अभिनेत्री के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Madhuri croons ed sheeran perfect, son arin accompanies on piano
आई फॉर इंडिया : माधुरी ने गाया ईडी शीरन का ‘परफेक्ट’ सॉन्ग, बेटे ने बजाया पियानो

By

Published : May 5, 2020, 5:15 PM IST

मुंबई : पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है. ऐसे में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने मिलकर रविवार के दिन एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट में भाग लिया.

यह कॉन्सर्ट फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और जोया अख़्तर के नेतृत्व में किया गया था. इसका मकसद था कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों के लिए पैसे इकट्ठे करना. जिसके लिए कॉन्सर्ट के दौरान डोनेट बटन पर प्रेस करना था, या गिव इंडिया पेज पर जाकर डोनेट करना था.

सबकी परफॉर्मेंस में से एक माधुरी दीक्षित का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह फेमस हॉलीवुड सिंगर एड शीरन का मोस्ट फेमस सॉन्ग ‘परफेक्ट’ गाती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में माधुरी खड़े होकर गाना गा रही हैं और उनके पीछे उनके बेटे पियानो बजा रहे हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

माधुरी दीक्षित के अलावा इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, प्रियंका चोपाड़ा, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, ऋतिक रोशन, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, सिंगर अरिजीत सिंह, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, एश्वर्या राय बच्चन समेत कई लोगों ने भाग लिया.

करीब चार घंटे चले इस कॉन्सर्ट के कुछ फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सेलेब्स और आम लोग परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं.

इस कॉन्सर्ट में किसी ने गाना गाकर तो किसी ने डांस कर लोगों से मदद की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details