हैदराबाद : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की घोषणा कर दी है. बता दें कि फिल्म लॉकडाउन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भंडारकर की फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट किया.
तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'मधुर भंडारकर ने अपने अगले डायरेक्टोरियल वेंचर की घोषणा की, 'इंडिया लॉकडाउन' सच्ची घटनाओं से प्रेरित.' फिल्म समीक्षक ने यह भी बताया कि फिल्म का निर्माण पीजे मोशन पिक्चर्स और भंडारकर एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.