Made In China: मौनी रॉय और राजकुमार राव का दिखेगा गुज्जु स्टाइल!....
मेड इन चाइना में गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं. इसके साथ ही खबर है कि इस फिल्म में गुजरात के सबसे लोकप्रिय गाने ओढ़नी ओढू की रीमेक बने वाला है. इस फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार मौनी रॉय ने फिल्म 'गोल्ड' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद उनके पास कई फिल्मों की लाइन लग चुकी है. वो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना में नजर आएंगी. इस फिल्म में ये दोनों एक पॉपुलर गुजराती गाने पर थिरकते नजर आएंगे. इस फिल्म में गुजराती गाना 'ओढनी ओढू' को रिक्रिएट किया जाएगा.
मेड इन चाइना के इस गाने में मौनी रॉय और राजकुमार का एथनिक लुक नजर आएगा. इसे विजय गांगुली कोरियोग्राफ करेंगे. इसकी शूटिंग मुंबई के पवाई में आने वाले हफ्तों में तीन दिनों तक होगी. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन प्रोड्यूसर दिनेश विजन इस गाने को इसमें फिल्माना चाहते हैं. इससे दर्शक फिल्म के कैरेक्टर से अच्छी तरह कनेक्ट हो पाएंगे.
बता दें कि इस फिल्म को नए डायरेक्टर मिखिल मुसाले ने निर्देशित किया है. मिखिल ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है कि फिल्म में ये गुजराती गाना रिक्रिएट किया जाएगा. गौरतलब हो कि इसमें मौनी और राजकुमार राव गुजराती कपल के किरदार में दिखेंगे.
ये एक कॉमेडी फिल्म है. फिलहाल इसके रिलीज डेट 30 अगस्त 2019 बताई जा रही है. इस फिल्म के अलावा राजकुमार रॉव 'रूह अफजा' और 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगे.