दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अब लंदन के "मैडम तुसाद" में भी लगा प्रियंका का वैक्स स्टैच्यू - Quantico

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का लंदन स्थित 'मैडम तुसाद' में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है. हाल ही में इस स्टैचू का अनावरण किया गया. गोल्डन ग्लिटरी गाउन में प्रियंका का वैक्स स्टैच्यू बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.

Madame Tussauds unveils Priyanka Chopra's figurine

By

Published : Jun 19, 2019, 10:35 AM IST

मुंबई :ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने 15 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी काम किया, जिसे काफी पसंद किया गया है. ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद और ज्यादा चर्चा में रहने लगी हैं. वहीं अब उनकी सफलता में एक और चीज शामिल हो गई है.

हाल ही में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रियंका चोपड़ा की वैक्स स्टैचू का अनावरण किया गया है. रिपोर्ट्स मुताबिक, इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा लंदन में उपलब्ध नहीं थीं. इस स्टैचू पर काम साल 2018 में प्रियंका के न्यू यॉर्क के अपार्टमेंट में किया गया था. इस स्टैचू की तस्वीरों को प्रियंका चोपड़ा की टीम के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट और मैडम तुसाद के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.
आपको बता दें कि लंदन के अलावा प्रियंका चोपड़ा के वैक्स स्टैचू न्यू यॉर्क सिटी, सिंगापुर और सिडनी में पहले से मौजूद हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका अब शोनाली बोस के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details