अब लंदन के "मैडम तुसाद" में भी लगा प्रियंका का वैक्स स्टैच्यू - Quantico
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का लंदन स्थित 'मैडम तुसाद' में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है. हाल ही में इस स्टैचू का अनावरण किया गया. गोल्डन ग्लिटरी गाउन में प्रियंका का वैक्स स्टैच्यू बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.
Madame Tussauds unveils Priyanka Chopra's figurine
मुंबई :ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने 15 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी काम किया, जिसे काफी पसंद किया गया है. ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद और ज्यादा चर्चा में रहने लगी हैं. वहीं अब उनकी सफलता में एक और चीज शामिल हो गई है.