हैदराबाद :अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर में अक्षय के लुक और उनके खूनी किरदार ने दर्शकों के पसीने छुटा दिए थे. 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर तो हिट हो गया है और 'खिलाड़ी' के फैंस को उनका नया अंदाज बहुत भा रहा है. अब फिल्म का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है. यह एक Evil Song है. अक्षय कुमार ने बीते बुधवार को गाने की रिलीज की जानकारी दी थी.
इस गाने को गायक फरहाद भिवंडीवाला और विक्रम मॉन्ट्रो ने गाया है और विक्रम मॉन्ट्रो ने म्यूजिक दिया है. गाने मारा खाएगा में अक्षय कुमार खूंखार अवतार नजर आ रहा है. बता दें, 'बच्चन पांडे' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं.