दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा खूंखार अवतार

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार इस गाने में खूंखार अवतार में दिख रहे हैं.

Maar Khayegaa Song Out
बच्चन पांडे

By

Published : Feb 24, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 12:43 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर में अक्षय के लुक और उनके खूनी किरदार ने दर्शकों के पसीने छुटा दिए थे. 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर तो हिट हो गया है और 'खिलाड़ी' के फैंस को उनका नया अंदाज बहुत भा रहा है. अब फिल्म का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है. यह एक Evil Song है. अक्षय कुमार ने बीते बुधवार को गाने की रिलीज की जानकारी दी थी.

इस गाने को गायक फरहाद भिवंडीवाला और विक्रम मॉन्ट्रो ने गाया है और विक्रम मॉन्ट्रो ने म्यूजिक दिया है. गाने मारा खाएगा में अक्षय कुमार खूंखार अवतार नजर आ रहा है. बता दें, 'बच्चन पांडे' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं.

फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है. बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी. इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हुई थी.

अक्षय की अपकमिंग फिल्में

इसके अलावा अक्षय 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राम सेतु', 'ओह माय गॉड 2', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय पिछली बार सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : मार्च में सिनेमाघरों पर लगेगा फिल्मों का झुंड, 'बच्चन पांडे' से RRR समेत ये फिल्में हैं कतार में

Last Updated : Feb 24, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details