मुंबईः बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अब उन स्टार्स की लिस्ट में आ गईं हैं जिन्होंने यूट्यूब जॉइन किया है, गुरूवार को माधुरी ने यूट्यूब पर अपना डेब्यू किया.
बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह अभिनेत्री ने भी अब यूट्यूब चैनल पर आ गई हैं, अभिनेत्री ने हाल ही में हुए स्टार स्टडेड आईफा अवॉर्ड्स से अपना पहला वीडियो शेयर किया.
शेयर किया गया छोटा सा वीडियो आजा नचले एक्टर का आईफा नाइट का पर्फोर्मेंस था. वीडियो में, फैंस देख सकते हैं कि उनकी फेवरेट कॉरियोग्राफर सरोज खान को दिए गए डांस ट्रिब्यूट की तैयारी की वीडियो है.
माधुरी दीक्षित ने यूट्यूब पर किया डेब्यू, ये है उनका पहला यूट्यूब वीडियो - माधुरी दीक्षित डेब्यू यूट्यूब वीडियो
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने गुरूवार को वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपना डेब्यू किया. अभिनेत्री ने अपने डेब्यू वीडियो के तौर पर आईफा के बिहाइंड द सीन वीडियोज शेयर किए.
पढ़ें- हाउसफुल 4 स्क्रीनिंग: बॉबी पहुंचे लेट तो सो गए बाकी लोग, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में एक जगह यह भी देखा जा सकता है कि सरोज जी माधुरी की मेहनत देखकर आंखों में आंसू के साथ तालियां बजा रहीं हैं.
डांस रिहर्सल से लेकर स्टेज तकनीकों की बारिकियां और फिर अपने पर्फोर्मेंस के लिए रविंशिंग रेड गाउन में तैयार माधुरी, देखकर ऐसा लगता है कि अभिनेत्री ने अपने पहले वीडियो में अपने फैंस को पूरी तरह इम्प्रेस करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं @youtube पर अपना पहला वीडियो शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं, जो कि @iifa का बीटीएस वीडियो है.'