दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मुसकुराएगा इंडिया' के लेखक कौशल किशोर को इस तरह मिली गाने की प्रेरणा - मुस्कुराएगा इंडिया ट्रैक

लॉकडाउन के बीच लोगों की स्पिरिट को हाई रखने के लिए बॉलीवुड सितारों द्वारा मिलकर लॉन्च किए गए ट्रैक 'मुस्कुराएगा इंडिया' के लेखक कौशल किशोर ने बताया यह ट्रैक उन्होंने पूरे दिल से लिखा था और उन्हें खुशी है कि वह महामारी के खिलाफ इस लड़ाई का एक छोटा हिस्सा बन सके.

ETVbharat
'मुसकुराएगा इंडिया' के लेखक कौशल किशोर को इस तरह मिली गाने की प्रेरणा

By

Published : Apr 28, 2020, 2:58 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे 'मुसकुराएगा इंडिया' गाने के लेखक कौशल किशोर का नाम हालांकि इस गाने के लिए ज्यादा मशहूर नहीं हुआ है लेकिन उनका योगदान बड़ा है. कौशल ने नए जमाने के बॉलीवुड संगीतकार विशाल मिश्रा के लिए इस गीत को लिखा है, जिसमें अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, कृति सैनन, राजकुमार राव और तापसी पन्नू जैसे बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे हैं.

इस ट्रैक का उद्देश्य नए कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों की स्पिरिट को बनाए रखना है.

कौशल ने कहा, 'यह मैंने पूरे दिल से लिखा था और मुझे खुशी है कि इसने इतने सारे दिलों को छुआ है. मुझे लोगों के संदेश और कॉल मिल रहे हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस गीत ने उन्हें लड़ने और बहादुर बने रहने के लिए सशक्त बनाया है. इससे मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं महामारी के खिलाफ इस लड़ाई का एक छोटा हिस्सा बन सका हूं.'

उन्होंने कहा, 'हमारे देश ने अतीत में भी बहुत परेशानी का सामना किया है और हम हमेशा विजयी हुए हैं. हमने युद्धों को देखा है, हमें गुलामी के अधीन किया गया लेकिन हम उन सभी हालातों से बाहर निकले. लॉकडाउन से भी बड़ी मुश्किलें आएंगी लेकिन मैं निश्चित हूं कि हम इससे भी शानदार तरीके से लड़ेंगे क्योंकि अभी हम कोरोनो वायरस से जूझ रहे हैं. अगर हम सभी एक साथ खड़े होते हैं, तो हम किसी भी कठिनाई से लड़ सकते हैं.'

पढ़ें- 'बाहुबली-2' के तीन साल पूरे, प्रभास ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

मुस्कुराएगा इंडिया ट्रैक काफी हिट रहा और यहां तक पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर इसे साझा करते हुए सभी सितारों का धन्यवाद किया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details