मुंबईः इंडियन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लव फिल्म्स ने यशराज फिल्म्स(YRF) के साथ दुनियाभर में आने वाली फिल्मों के ड्रिस्ट्रिब्यूशन के लिए नई डील की है. दोनों की जॉइन्ट डि्स्ट्रिब्यूशन में पहली तीन फिल्में होंगी- 'जय मम्मी दी', 'छलांग' और 'मलंग'.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श और बिजनस एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी दी.
क्रिटिक ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'यशराज फिल्म्स ने लव फिल्म्स के साथ उनकी फिल्में जय मम्मी दी(सनी सिंह, सोनाली सहगल)- 17 जनवरी 2020, #छलांग(राजकुमार राव, नुशरत भरूचा)- 31 जनवरी 2020 #मलंग(आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू)- 14 फरवरी 2020 के वर्ल्डवाइड ड्रिस्ट्रिब्यूशन के लिए हाथ मिलाया है.'
YRF और लव फिल्म्स ने वर्ल्डवाइड डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मिलाया हाथ - जय मम्मी दी छलांग और मलंग यशराज फिल्म्स लव फिल्म्स वर्ल्डवाइड डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट
इंडियन फिल्म प्रोड्कशन में बहुत बड़ी कंपनी यशराज फिल्म्स और लव फिल्म्स ने दुनिया भर में फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए हाथ मिलाया है.
पढ़ें- पंजाबी सिंगर हनी सिंह पहुंचे जैसलमेर, शाही शादी में देंगे परफॉर्मेंस
'जय मम्मी दी' एक लाइट-हार्टेड फैमिली कॉमेडी है जिसमें सनी सिंह और सोनाली सहगल, सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों हैं लीड कास्ट में हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है नवजोत गुलाटी ने और फिल्म इंडिया में 17 जनवरी, 2020 के दिन रिलीज होगी.
'जय मम्मी दी' के बाद अगली फिल्म है 'छलांग' जो कि 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होने जा रही है. हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट फिल्म एक सोशल-कॉमेडी है जिसमें लीड स्टार है राजकुमार राव और नुशरत भरूचा.
इनके अलावा फिल्म में जीशान अय्यूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला और ईला अरूण भी अहम रोल्स में नजर आएंगे. इस फिल्म के बाद नंबर आता है मोहित सूरी की डायरेक्टोरियल फिल्म 'मलंग' का जिसमें लीड आर्टिस्ट हैं आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू और यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.
इनपुट्स- एएनआई