दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'टोटल धमाल' के बाद ये फिल्में भी नहीं होंगी पाकिस्तान में रिलीज... - अर्जुन पटियाला

फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा.

PC- Film Posters

By

Published : Feb 19, 2019, 9:52 PM IST

हैदराबाद:बीते दिन ही अभिनेता अजय देवगन ने घोषणा की थी कि उनकी फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. इसी कड़ी में पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' और दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी.


फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा.

PC- Film Posters


यह फैसला जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद लिया गया है.


बता दें कि 'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है.

नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी.
वहीं रोहित जुगराज चौहान द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 3 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details