मुंबई : मशहूर गायक-गीतकार लकी अली ने 'सैक्रीफाइस' नामक एक नया म्यूजिक वीडियो जारी किया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह अभी के लिए एक गीत है.
उनके कहने का अर्थ यह है कि वर्तमान समय के लिए यह गाना अनुकूल है. यह गाना लकी और लो राइडर्स का सामूहिक प्रयास है, जो बेंगलुरु के एक हिप हॉप बैंड डांसहॉल के सदस्य हैं.
साल 2010 में लकी संग लो की पहली मुलाकात हुई और बाद में चलकर दोनों ने कई गानों पर साथ काम किया और 'सैक्रीफाइस' उन्हीं में से एक है. इसे रिकॉर्ड करने में उन्हें तीन साल लगे और अब यह दोनों मिलकर इसके वीडियो को रिलीज करने के लिए साथ आए हैं.