मुंबई : चीन से शुरु हुए जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा आज दुनिया भर के कई देशों पर मंडरा रहा है. ये वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है. सभी को घर पर रहने, साफ-सुथरे रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते लोगों में डर का महौल है. लेकिन इसी बीच प्यार भरी खबर चर्चा में है और वो है एक सौ साल के भारतीय फिल्म मेकर की शादी.
जी हां, हाल ही में 100 वर्षीय एक भारतीय फिल्म मेकर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. उनकी शादी को दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां मिल रही हैं.
कोरोना वायरस को कई जगहों पर महामारी घोषित करते हुए बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं इसी बीच ऐसे दौर में 100 वर्षीय फिल्म मेकर यावर अब्बास ने अपनी गर्लफ्रेंड नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली. इन दोनों की शादी की तारीख कुछ समय बाद की थी लेकिन कोरोना के चलते खराब माहौल को देखते हुए इन दोनों ने पहले ही शादी करने का फैसला लिया.
बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर यावर अब्बास और उनकी गर्लफ्रेंड नूर जहीर की शादी की तारीख 27 मार्च को लंदन में तय थी लेकिन उन्होंने 17 मार्च को ही शादी कर ली.