दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉबी देओल ने पूरी की 'लव हॉस्टल' की शूटिंग, दमदार है फिल्म की कहानी - विक्रांत मैसी

बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर बॉलीवुड ट्रैक पर धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं. बॉबी की सुपरहिट वेबसीरीज 'आश्रम' के बाद अब उन्हें फिल्म 'लव हॉस्टल' में देखने के लिए उनके फैंस बेकरार है. बॉबी के फैंस को बता दें कि उनकी नई फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही फिल्म रिलीज हो सकती है.

बॉबी देओल
बॉबी देओल

By

Published : Jul 31, 2021, 5:16 PM IST

हैदराबाद :बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर बॉलीवुड ट्रैक पर धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं. बॉबी की सुपरहिट वेबसीरीज 'आश्रम' के बाद अब उन्हें फिल्म 'लव हॉस्टल' में देखने के लिए उनके फैंस बेकरार है.

बॉबी के फैंस को बता दें कि उनकी नई फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही फिल्म रिलीज हो सकती है. बॉबी देओल ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर फैंस के लिए एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें फिल्म के अन्य कलाकार भी दिख रहे हैं.

फिल्म 'लव हॉस्टल' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स बैनर तले पूरी हुई है. बता दें, फिल्म की शूटिंग तीन शहरों में की गई है, जिसमें पटियाला, मुंबई और भोपाल शामिल जैसे नामी शहर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 के घर की तस्वीरें LEAK , देखें होस्ट करण जौहर का Room

फिल्म के सूत्रों के मुताबिक, शूटिंग के वक्त कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया गया और एक प्रोटोकॉल के तहत ही फिल्म की शूटिंग पूरी की गई.

बात करें फिल्म में अन्य कलाकारों को तो बॉबी देओल के अलावा उभरते हुए कलाकार विक्रांत मैसी और फिल्म 'दंगल' से मशहूर एक्ट्रेस सान्या मलहोत्रा मुख्य किरदार में होंगी.

फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शंकर रमन ने किया है. फिल्म 'लव हॉस्टल' की पटकथा भी शंकर रमने लिखी है. इससे पहले शंकर रमन ने फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया था.

फिल्म की कहानी

बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'लव हॉस्टल' की कहानी की अगर बात करें तो यह एनरजेटिक युवा कपल की एक यात्रा के बारे में है, जो एक किसी घटना का शिकार हो जाते हैं. फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा और खून-खराबे से भरी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह संग हॉस्पिटल गईं दीपिका पादुकोण, फैंस बोले- गुड न्यूज आने वाली है

ABOUT THE AUTHOR

...view details