दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लव आज कल' की शानदार शुरूआत, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन फिल्म - लव आज कल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लव आज कल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस की भीड़ थिएटर तक पहुंची और यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन फिल्म बन गई है.

ETVbharat
'लव आज कल' ने की शानदार शुरूआत

By

Published : Feb 15, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:54 AM IST

मुंबईः इम्तियाज अली की हालिया रिलीज फिल्म लव आज कल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह बीते दिन सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हुई और दोनों लीड स्टार्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के फैंस ने जमकर फिल्म को प्यार दिया.

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ का कलेक्शन किया.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सारा-कार्तिक की पहली कोलैबोरेशन फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन साझा किया.

क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, '#लव आज कल ने पहले दिन मजबूत टोटल के साथ शुरूआत की... #वैलेंटाइन डे 2020 की वजह से फिल्म को और ज्यादा लोगों ने देखा... मेट्रो शहरों में कमाल का बिजनेस रहा, जिसने बड़े टोटल के लिए भागीदारी दी.. टायर-2 शहरों और दर्शकों के बीच फिल्म ने सामान्य परफॉर्म किया... दूसरे और तीसरे दिन डबल डिजिट्स में कलेक्शन करेगी, यह बड़ा सवाल है... शुक्रः12. 40 करोड़ रूपये. #इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- लव आज कल स्क्रीनिंग: बाइक पर पहुंचे सार्तिक, पैपराजी ने सारा को कहा 'भाभी'

इसी के साथ ही 'लव आज कल' कार्तिक की पहली फिल्म है जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन डबल डिजिट में है और अब तक का सबसे ज्यादा भी है.

क्रिटिक ने एक और ट्वीट के जरिए कार्तिक की फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड भी पेश किया. ट्वीट में लिखा गया, #कार्तिक आर्यन वर्सेस #कार्तिक आर्यन... डे 1 बिजनेस... 2020: लव आज कल- 12. 40 करोड़, 2019: पति पत्नी और वो- 9.10 करोड़, 2019: लुका छुपी- 8.01 करोड़, 2015: प्यार का पंचनामा 2- 6.80 करोड़, 2018: सोनू के टीटू की स्वीटी- 6.42 करोड़, 2011: प्यार का पंचनामा- 92 लाख. #इंडिया बिजनेस.

हालिया रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा 2009 में आई इम्तियाज अली की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का नया वर्जन है, 2020 की 'लव आज कल' को भी इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है. फिल्म में लीड जोड़ी के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम किरदारों में हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details