दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लूटकेस' का ट्रेलर हुआ रिलीज - लूटकेस

'लूटकेस' के निर्माताओं ने गुरूवार को फिल्म का कॉमिक ट्रेलर लॉन्च किया है. कुणाल खेमू स्टारर फिल्म में आम आदमी की जिंदगी अचानक कैसे बदलती है उसे दिखाया गया है.

lootcase

By

Published : Sep 19, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:13 AM IST

मुंबईः कुणाल खेमू स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लूटकेस' के मेकर्स ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया.


कुणाल खेमू फिल्म में नंदन कुमार के रोल में नजर आएंगे जो कि एक आम आदमी है. फिल्म के ट्रेलर में नंदन को एक अच्छे दिन में पैसों से भरा सूटकेस मिलता है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है.

फिल्म में विजय राज जो बाला राठौर नाम के गैंग्सटर का किरदार निभा रहे हैं और गजराज राव जो कि एमएलए पाटिल हैं, वे दोनों भी सूटकेस की तलाश में हैं. कॉमेडी जोनर पर आधारित फिल्म एक ड्रामा है जो कि रेड सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती है.

पढे़ं- कुणाल की पाकिस्तान को कड़ी नसीहत!

राजेश कृष्ण्ण द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शोरी औ विजय राज भी अहम रोल्स में हैं.लूटकेस 11 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. लूटकेस प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का बॉक्स-ऑफिस क्लैश होगा.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details