मुंबईः कुणाल खेमू स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लूटकेस' के मेकर्स ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया.
'लूटकेस' का ट्रेलर हुआ रिलीज - लूटकेस
'लूटकेस' के निर्माताओं ने गुरूवार को फिल्म का कॉमिक ट्रेलर लॉन्च किया है. कुणाल खेमू स्टारर फिल्म में आम आदमी की जिंदगी अचानक कैसे बदलती है उसे दिखाया गया है.
lootcase
कुणाल खेमू फिल्म में नंदन कुमार के रोल में नजर आएंगे जो कि एक आम आदमी है. फिल्म के ट्रेलर में नंदन को एक अच्छे दिन में पैसों से भरा सूटकेस मिलता है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है.
फिल्म में विजय राज जो बाला राठौर नाम के गैंग्सटर का किरदार निभा रहे हैं और गजराज राव जो कि एमएलए पाटिल हैं, वे दोनों भी सूटकेस की तलाश में हैं. कॉमेडी जोनर पर आधारित फिल्म एक ड्रामा है जो कि रेड सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:13 AM IST