मुंबईः कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जिंदगी के बारे में कई चीजों का एहसास कराया.
अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने महसूस किया कि जिंदगी बहुत छोटी है और हमारे हाथों में जितना भी वक्त मौजूद है, उनका जमकर सदुपयोग किया जाना चाहिए.
लॉकडाउन किस तरह से उनके लिए सीखने का एक मौका रही, इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने बताया, 'सच कहूं तो सबसे बड़ी सीख यह रही कि जब मानव जाति की बात आती है, तो हम कुछ हद तक अप्रासंगिक हैं, यानि कि इस धरती पर रहने के लिए हम बेहद धन्य हैं क्योंकि दुनिया हमारे साथ भी चल सकती है और हमारे बिना भी. इसलिए हमें आभारी होना चाहिए और संसार के लिए भी कुछ करना चाहिए. यही एहसास है - हम अपनी धरती को बहुत आम तरीके से ले लेते हैं.'