दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : धर्मेंद्र ने पौधों को दिया पानी, आयुष्मान सीखेंगे इतिहास - आयुष्मान सीखेंगे इतिहास

लॉकडाउन के बीच प्रकृति का आनंद उठाते हुए वेटरन स्टार धर्मेंद्र ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने बागों को पानी दे रहे हैं और ताजा उत्पादों से बना नाश्ता कर रहे हैं. वहीं आयुष्मान खुराना ने भारतीय इतिहास को और अधिक जानने के लिए ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लिया है.

Ayushammn khurrana, dharmendra deol, ETVbharat
लॉकडाउन डायरी : धर्मेंद्र ने पौधों को दिया पानी, आयुष्मान सीखेंगे इतिहास

By

Published : May 5, 2020, 12:41 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन के दौरान जहां सभी सितारे अपने-अपने घरों में बंद कुछ न कुछ नया करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, ऐसे में वेटरन स्टार धर्मेंद्र अपना वक्त प्रकृति के बीच बिता रहे हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नया वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने बगीचे के पौधों को पानी पिला रहे हैं.

'यमला पगला दीवाना' स्टार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छोटा सा वीडियो साझा किया जिसमें वह अकेले बड़े से बाग के पेड-पौधों को पानी दे रहे हैं.

वीडियो के आखिर में उन्हें प्राकृतिक उत्पादों से बना नाश्ता करते हुए देखा जा सकता है.

अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सभी को प्यार के साथ. स्वस्थ और मजबूत रहिए... कोरोना से जल्दी पीछा छुड़ाने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग. प्लीज प्लीज प्लीज.'

वहीं नए जमाने के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना जो लॉकडाउन के दौरान अक्सर कविताओं से सीख देने के साथ-साथ सभी का मनोरंजन करते रहते हैं, उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन कोर्स के जरिए इतिहास सीखना चाह रहे हैं.

अपने ज्ञान को बढ़ाने की उत्सुकता साझा करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मैंने हमेशा खुद को बेहतर बनाने की सोची है क्योंकि मैं मानता हूं कि हम जब तक जीते हैं सीखते हैं. मैं ज्ञान का खोजी हूं, हमेशा से रहा हूं.'

उन्होंने आगे बताया, 'मैं भारतीय इतिहास के बारे में ज्यादा जानने के लिए ऑनलाइन कोर्स करने जा रहा हूं और मैं बहुत उत्सुक हूं.'

पढ़ें- लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानें, सोशल मीडिया पर छाए बॉलीवुड मीम्स

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच कई बॉलीवुड सितारें रोजाना अपनी दिनचर्या का अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details