मुंबईः लॉकडाउन के दौरान जहां सभी सितारे अपने-अपने घरों में बंद कुछ न कुछ नया करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, ऐसे में वेटरन स्टार धर्मेंद्र अपना वक्त प्रकृति के बीच बिता रहे हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नया वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने बगीचे के पौधों को पानी पिला रहे हैं.
'यमला पगला दीवाना' स्टार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छोटा सा वीडियो साझा किया जिसमें वह अकेले बड़े से बाग के पेड-पौधों को पानी दे रहे हैं.
वीडियो के आखिर में उन्हें प्राकृतिक उत्पादों से बना नाश्ता करते हुए देखा जा सकता है.
अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सभी को प्यार के साथ. स्वस्थ और मजबूत रहिए... कोरोना से जल्दी पीछा छुड़ाने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग. प्लीज प्लीज प्लीज.'
वहीं नए जमाने के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना जो लॉकडाउन के दौरान अक्सर कविताओं से सीख देने के साथ-साथ सभी का मनोरंजन करते रहते हैं, उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन कोर्स के जरिए इतिहास सीखना चाह रहे हैं.