मुंबई : कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और वहीं अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं. इसी बंद के माहौल में भी अभिनेत्री सनी लियोनी ने पति डेनियलवेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद लिया.
सनी ने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह रेड वाइन का आनंद ले रही हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "डेनियल के साथ डेट नाइट, घर के डायनिंग रूम में."
अभिनेत्री ने अपने रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट के लिए अस्सी के दशक के कुछ फैशन को भी आजमाया.