दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : गार्डनिंग कर अपना वक्त बिता रही हैं पायल घोष - गार्डनिंग कर अपना वक्त बिता रहीं पायल घोष

कोविड-19 में चल रहे लॉकडाउन में सभी सितारे क्वारंटाइन में हैं. इसी बीच अभिनेत्री पायल घोष बागवानी कर अपना वक्त बिता रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से मैंने अभिनय में कदम रखा, मुझे इसके लिए वक्त नहीं मिला.

payal ghosh, payal ghosh takes to gardening, पायल घोष, गार्डनिंग कर अपना वक्त बिता रहीं पायल घोष, लॉकडाउन डायरी
लॉकडाउन डायरी : गार्डनिंग कर अपना वक्त बिता रही हैं पायल घोष

By

Published : Apr 10, 2020, 7:00 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष अपने क्वारंटाइन की अवधि के दौरान बागवानी कर वक्त बिता रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे बागवानी पसंद है. मैं जब बच्ची थी, तब अपने दादा-दादी के साथ मिलकर बागवानी करती थी और उसी दौरान वह मुझे कहानियां सुनाते थे और पूरा परिवार एक साथ नाश्ता करता था.

बागवानी से जुड़ी मेरी कई अच्छी यादें हैं. जब से मैंने अभिनय में कदम रखा, मुझे इसके लिए वक्त नहीं मिला."

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि अब मेरे पास बहुत वक्त है, तो मैंने इसे फिर से शुरू करने के बारे में सोचा. मेरे घर में विभिन्न प्रकार के पौधे हैं और मेरेकुछ दोस्तों ने इसे नर्सरी कहना शुरू कर दिया है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है."

पढ़ें- पारस और माहिरा की शादी का छपा कार्ड? मां ने किया खुलासा

पायल ने ज्यादातर दक्षिण भारतीय भाषाई फिल्म जैसे तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में देखा गया था. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल भी थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details