मुंबईः डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही अपने लॉकडाउन के दिनों को अपने डांस मूव्स को लाजवाब बनाने के लिए बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं. अपने हालिया वीडियो में, अभिनेत्री को एफ्रो, अर्बन और डांसहॉल स्टाइल का फ्यूजन डांस करते हुए देखा गया, और यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. पोस्ट होने से अब तक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
गुरूवार को यह वीडियो साझा करते हुए नोरा ने कैप्शन दिया था, 'आखिरकार सीख लिया @parrisgoebel सॉन्ग कॉर्नी के लिए लाइव डांस क्लास रूटीन.. मुझे उसका काम बहुत पसंद है.. तो यह रहा #क्वारंटाइनलर्निंग #एफ्रो #अर्बन #डांसहॉल.'
जहां नोरा को लगता है कि उन्होंने इसे सिर्फ सीखा है, वहीं फैंस का मानना है कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' अभिनेत्री ने तो कमाल की परफॉरमेंस दी है.
पोस्ट पर 'डांसहॉल क्वीन', 'फैंटास्टिक', 'अमेजिंग' और 'सुपर्ब' जैसे कमेंट्स की बौछार हो रही है. नोरा ने वीडियो में हर डांस मूव को खूबसूरती और परफेक्शन के साथ पेश किया है, जो हमें इस लॉकडाउन के दौरान हमारे जीवन के लक्ष्यों पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है.