हैदराबाद : फिल्म 'क्वीन' (Movie Queen) और 'द शौकीन' (Movie Shaukeen) में नजर आईं एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon welcomes her third baby) तीसरी बार मां बनी हैं.
अभिनेत्री ने एक बेटी को जन्म दिया है. लीजा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी है. फिलहाल खुद अभिनेत्री ने इस खुशखबरी को साझा नहीं किया है.
इससे पहले लीजा ने जानकारी दी थी कि वह जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी. लीजा के इस खुशखबरी को देने के बाद फैंस को बेबी के होने का इंतजार था. इस बीच एक फैन से रहा नहीं गया और उसने पूछ ही लिया, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा बेबी कहां हैं? इस सवाल के जवाब में लीजा ने कहा, 'मेरी बाहों में'.