दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लीसा हेडन ने पहना 16 साल पुराना स्विमसूट, देखें कैसे पार की बोल्डनेस की सारी हदें - lisa haydon 16 years old swimsuit

एक्ट्रेस लीसा हेडन ने 16 साल पुराना स्विमसूट पहन पूल में डुबकी लगाई है. एक्ट्रेस ने बताया है कि 16 साल पहले उन्होंने यह स्विम सूट खरीदा था.

Lisa Haydon
लीसा हेडन

By

Published : Mar 30, 2022, 12:02 PM IST

हैदराबाद :एक्ट्रेस लीसा हेडन अपनी फिल्मों से कम और अपने बोल्ड अंदाज से ज्यादा जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया की आदी हैं और अपने पल-पल की खबर फैंस को देती रहती हैं. इसके साथ ही लीसा कभी अपने हॉट फोटोशूट तो कभी अपने हॉलीडे से खुशनुमा तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब लीजा ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट लीजा के फैंस के लिए एक ट्रीट का काम कर सकता है.

लीसा हेडन

दरअसल, लीसा इन दिनों हॉन्ग कॉन्ग में समर वेकेशन पर हैं. यहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

लीसा हेडन

इन तस्वीरों को शेयर कर लीसा ने बड़ा खुलासा कर लिखा है, 'मैं जब 19 साल की थी तब मैंने यह स्विमसूट खरीदा था'. इन तस्वीरों में लीसा ने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन में स्विमसूट पहना हुआ है, जो 16 साल पुराना है.

लीसा हेडन

वहीं, लीसा के फैंस उनके इस पोस्ट पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, 'अच्छा लगा जानकर कि हम सब इस तरह चीजें संभालकर रखते हैं'.

लीसा हेडन

वहीं, एक फैन ने लिखा है, तुम अभी भी 19 की लग रही हो'. एक और फैन लिखता है, 'और यहां हम है, कोई कपड़ा खरीद लें तो वह 19 दिन के बाद हमें फिट नहीं आता है'.

लीसा हेडन

बता दें, इन दिनों लीसा हॉन्ग कॉन्ग में फैमिली वेकेशन पर है. लीजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

वहीं, साल 2016 में लीसा ने बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी रचाई थी. साल 2017 में कपल को पहला बच्चा हुआ और वहीं साल 2020 में लीजा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. साल 2021 में लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था.

बता दें, लीजा को 'शौकीन्स', 'ए दिल है मुश्किल', 'रॉस्कल' और 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में देखा गया है. इसके अलावा लीजा ने वेब-सीरीज 'द ट्रिप' के पहले सीजन में भी काम किया था. लीजा को पिछली बार टीवी शो 'टॉप मॉडल इंडिया' में बतौर जज देखा गया था.

ये भी पढे़ं :उर्वशी रौतेला ने शरीर से चिपकी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, एक बार में नहीं हटेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details