मुंबईः मॉडल कम एक्टर लीसा हेडन जो कि दूसरी बार मां बनने जा रहीं हैं उन्होंने अपने आने वाले बच्चे के बेबी बम्प को दर्शाते हुए प्यारी तस्वीरें शेयर की है.
लीसा जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिनमें वह खाना रखे मेज के सामने बैठी हुईं नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने ब्लैक बिकनी पहनी हुई है और अपने बेबी बम्प को दर्शा रही हैं.
अभिनेत्री ने खूबसूरत बेबी बम्प की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'इस आखिरी महीने की ओर. #हमेशापहलेटेबलपर आखिरी बेबी बम्प की फोटोज, वादा... घर के लिए रवाना होना है और कुछ कपड़े ढूंढने हैं जो सही में फिट हों.'
लीसा हेडन बनने जा रहीं है दूसरी बार मां, शेयर की बेबी बम्प की खूबसूरत फोटोज - लीसा हेडन
बॉलीवुड एक्टर लीसा हेडन जो कि जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं उन्होंने अपने बेबी बम्प की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.
lisa haydon
पढ़ें- लीसा ने शेयर की अपने 'बेबी बम्प' की तस्वीर!
अभिनेत्री ने इससे पहले अपने बेटे जैक के साथ भी फोटो शेयर की थी.