दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लीसा हेडन बनने जा रहीं है दूसरी बार मां, शेयर की बेबी बम्प की खूबसूरत फोटोज - लीसा हेडन

बॉलीवुड एक्टर लीसा हेडन जो कि जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं उन्होंने अपने बेबी बम्प की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.

lisa haydon

By

Published : Oct 13, 2019, 1:46 PM IST

मुंबईः मॉडल कम एक्टर लीसा हेडन जो कि दूसरी बार मां बनने जा रहीं हैं उन्होंने अपने आने वाले बच्चे के बेबी बम्प को दर्शाते हुए प्यारी तस्वीरें शेयर की है.

लीसा जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिनमें वह खाना रखे मेज के सामने बैठी हुईं नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने ब्लैक बिकनी पहनी हुई है और अपने बेबी बम्प को दर्शा रही हैं.

अभिनेत्री ने खूबसूरत बेबी बम्प की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'इस आखिरी महीने की ओर. #हमेशापहलेटेबलपर आखिरी बेबी बम्प की फोटोज, वादा... घर के लिए रवाना होना है और कुछ कपड़े ढूंढने हैं जो सही में फिट हों.'

पढ़ें- लीसा ने शेयर की अपने 'बेबी बम्प' की तस्वीर!

अभिनेत्री ने इससे पहले अपने बेटे जैक के साथ भी फोटो शेयर की थी.
लीसा ने बॉलीवुड में 2010 की 'आईशा' में अपनी पर्फोर्मेंस की वजह से नाम कमाया. इसके अलावा अभिनेत्री ने 'क्वीन', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. लीसा वेब सीरीज द ट्रिप में भी नजर आईं थीं.
लीसा ने 2016 में अपने लॉन्गटाइम लव डीनो से शादी की थी और स्टार कपल को उनका पहला बेबी 2017 में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details