हैदराबाद : साउथ स्टार राम्या कृष्णन सुर्खियों में तब से छाई हुई हैं जब से चेन्नई पुलिस को पिछली रात उनकी कार में से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. राम्या की इनोवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर TN07Q 0099 है उसमें से 96 बीयर की बोतल और आठ शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं और उसके बाद पुलिसवालों ने ड्राइवर सेल्वा कुमार को हिरासत में ले लिया.
राम्या का ड्राइवर पुदुचेरी से चेन्नई आ रहा था, जब उसे पुलिस ने राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्करी के इलजाम में गिरफ्तार किया.
पुदुचेरी में काफी समय में पड़ोसी जिलों और केंद्र साशित प्रदेशों में मद्यपान की तस्करी करने की घटनाएं सामने आती रही हैं.