मुंबई :विद्या बालन की चर्चित फिल्म शेरनी 18 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता नीरज काबी का कहना है की 'शेरनी' (बाघिन) शब्द एक दृष्टिकोण को परिभाषित करता है और इसलिए इसे लिंग-विशिष्ट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
नीरज ने कहा, "मेरे लिए शेरनी एक रवैया है. यह लैंगिक पक्षपात नहीं है. इसलिए, मैं एक पुरुष को भी शेरनी या एक महिला को शेरनी कहूंगा."
विद्या बालन-स्टारर 'शेरनी' हाल ही में डिजिटल रूप से सामने आई और काबी कलाकारों में शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "शेरनी साहस का एक दृष्टिकोण है और बिना गिरे या पीछे देखे, और बिना रुके अकेले चलने की शक्ति है .. चाहे कुछ भी हो जाए. इसलिए, मेरे लिए यह गुण रखने वाला कोई भी पुरुष या महिला एक शेरनी है."