मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.
पढ़ें: 'दबंग 3': 'मुन्ना बदनाम' का टीजर आउट, इस एक्ट्रेस के साथ थिरकेंगे चुलबुल पांडे
अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैं. यह दर्द, यह टार्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत को रोकने के लिए हमें समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करना चाहिए. ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना ना करना पड़े. इसे रोकना ही होगा. 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए. हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'
गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया था. इसके बाद पूरे देश के लोगों का गुस्सा उबाल पर है. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैं. पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा है. पीड़िता की बहन का कहना है कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुई.