दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस महान खिलाड़ी संग गोवा में 'मस्ती' कर रही युवराज सिंह की EX-गर्लफ्रेंड, देखे तस्वीरें - लिएंडर पेस और किम शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) एक बार फिर चर्चा में हैं. वह गोवा में और महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ वक्त गुजार रही हैं. गोवा से दोनों की एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

लिएंडर पेस और किम शर्मा
लिएंडर पेस और किम शर्मा

By

Published : Jul 14, 2021, 6:30 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) एक बार फिर चर्चा में हैं. वह गोवा में और महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ वक्त गुजार रही हैं. गोवा से दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें किम और लिएंडर (Kim Sharma and Leander Paes) काफी करीब दिख रहे हैं. किम और लिएंडर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें, यह तस्वीर गोवा के एक रेस्टोरेंट ने इंस्टाग्राम पर साझा की है. किम और लिएंडर इस फोटो में काफी रोमांटिक दिख रहे हैं. अब दोनों के अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : दीया मिर्जा समेत इस साल मां बनीं ये 5 एक्ट्रेस, एक को 10 साल बाद मिला औलाद का सुख

बता दें, किम शर्मा और लिएंडर पेस के कई अफेयर रहे हैं. किम शर्मा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को डेट कर चुकी हैं और इसके बाद वह साउथ एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ चर्चा में आई थीं. किम का हर्षवर्धन राणे से बीते साल बेक्रअप हो चुका है.

वहीं, लिएंडर पेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी और संजय दत्त की पूर्व पत्नि रिय पिल्लै के साथ सुर्खियों में आए थे. बता दें, किम शर्मा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा और वह अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. किम ने फिल्म मोहब्बतें (2000) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

ये भी पढे़ं : कोरोना से रुकी इन 5 मेगाबजट फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू, शाहरुख-बिग बी काम पर पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details