मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है.
यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में यह उनके लिए दीवाली पर किसी ट्रीट से कम नहीं है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के अलावा 'लक्ष्मी बॉम्ब' अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी डिजिटल रूप से रिलीज होगा. इस फिल्म को फैंस भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
बता दें, अक्षय फिल्म में किन्नर के किरदार में नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है, ऐसे में उनका ये एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहता है, ये देखना दिलचस्प होगा.
फिल्म में अक्षय के अलावा, कियारा आडवाणी और तुषार कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
पढ़ें :बाबरी विध्वंस केस : विशेष अदालत के फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं दिया रिएक्शन
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था. इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है. 'लक्ष्मी बॉम्ब' का यह पोस्टर अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मोशन पोस्टर बन चुका है. इस बात की सूचना डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी थी.
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इसके अलावा फिल्म 'बेल बॉटम' और 'पृथ्वीराज' में भी नजर आने वाले हैं. जिस पर काम जारी है.