दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लक्ष्मी बॉम्ब' के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज, कल आएगा गाना - अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर दर्शकों में एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है. उनकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के पहले सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' के टीजर को रिलीज कर दिया है. जिसके साथ उन्होंने बताया कि पूरा गाना कल रिलीज किया जाएगा.

Laxmmi Bomb song Burj Khalifa teaser out
'लक्ष्मी बॉम्ब' के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज, कल आएगा गाना

By

Published : Oct 17, 2020, 2:33 PM IST

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

अब आज इस फिल्म के पार्टी सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' का टीजर रिलीज किया गया है. जिसके साथ यह जानकारी भी दी गई कि यह गाना कल यानि 18 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

अक्षय कुमार ने गाने के टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'साल का पहला और सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग के लिए तैयार हो जाइए, कल #बुर्ज खलीफा गाना रिलीज होगा.'

इस गाने को शशि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है और अपनी आवाज भी दी है. वहीं इसके लिरिक्स गगन आहूजा के हैं.

गाने की एक झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली थी. जिसके कारण फैंस के बीच इसे लेकर खासा क्रेज बना हुआ है.

राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.

यह फिल्म अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह किन्नर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम लक्ष्मण है और कहानी लक्ष्मण से लक्ष्मी बनने तक की है.

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है. यह हिट तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है.

पढ़ें :मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय पर लगा रेप का आरोप, शिकायत दर्ज

फिल्म 9 नवंबर को देश भर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details