मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
अब आज इस फिल्म के पार्टी सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' का टीजर रिलीज किया गया है. जिसके साथ यह जानकारी भी दी गई कि यह गाना कल यानि 18 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
अक्षय कुमार ने गाने के टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'साल का पहला और सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग के लिए तैयार हो जाइए, कल #बुर्ज खलीफा गाना रिलीज होगा.'
इस गाने को शशि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है और अपनी आवाज भी दी है. वहीं इसके लिरिक्स गगन आहूजा के हैं.
गाने की एक झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली थी. जिसके कारण फैंस के बीच इसे लेकर खासा क्रेज बना हुआ है.