साल 2020 के जून में रिलीज होगी 'लक्ष्मी बॉम्ब', नए अवतार में नज़र आएंगे अक्षय - Raghava Lawrence
अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' पांच जून, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की गई.
मुंबई: बीते दिनों नागरिकता वाले मामले पर एक्टर अक्षय कुमार की बहुत आलोचना हुई. मगर इसका असर उन्होंने काम पर नहीं आने दिया. जो फिल्में उन्होंने साइन की हुई थी, सब पर काम शुरू कर दिया है. पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग की तस्वीर सामने आई थी और अब फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक सामने आ गया. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है.
अक्षय ने शनिवार को ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक को साझा किया. इस तस्वीर में अक्षय आंखों में काजल लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'आपके लिए कहानी का एक बम ला रहा हूं - 'लक्ष्मी बॉम्ब', कियारा आडवाणी और आपके अपने द्वारा अभिनीत! पांच जून, 2020 से सिनेमाघरों में. फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट के सहयोग से केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोडक्शन ने इसे बनाया है. राघव लॉरेंस ने इसे निर्देशित किया है.'