दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉरेन गॉटलिब ने शेयर किए सुशांत के साथ हुई पुरानी चैट, स्क्रीनशॉट वायरल - लॉरेन गॉटलिब सुशांत

अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिब ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए उनसे हुई पुरानी बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया. अभिनेत्री ने कहा कि वह सुशांत से ज्यादा कनेक्ट करती हैं क्योंकि दोनों ही इंडस्ट्री में बाहरी थे.

Lauren Gottlieb, Sushant Singh Rajput, ETVbharat
लॉरेन गॉटलिब ने शेयर किए सुशांत के साथ हुई पुरानी चैट, स्क्रीनशॉट वायरल

By

Published : Jun 23, 2020, 6:41 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई पुरानी चैट की स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में 'औसत लुक और औसत प्रतिभा' के साथ जगह बनाई.

अभिनेत्री ने इंटाग्राम पर स्वर्गीय अभिनेता संग हुई चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दोनों के बातचीत के पुराने संदेश हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में दोनों ने आपस में बातचीत की थी.

उन्होंने शेयर स्क्रीनशॉट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आज फाइनली मैंने सुशांत के साथ इतने सालों से वॉटसएप पर मेसेज में हुई बातचीत पर गौर किया. मेसेज देखते-देखते मुझे बातचीत का वो अंश मिला, जिसने एक बार फिर मेरा दिल तोड़ दिया. उस बातचीत में एक-दूसरे के सपनों के लिए इतना प्यार, सपोर्ट और विनम्रता जो भरी हुई थी. मुझे सुशांत के साथ एक गहरा कनेक्शन लगता था क्योंकि हम दोनों ही इंडस्ट्री में बाहरी थे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस चैट को शेयर करना चाहती थी क्योंकि हमें सभी को याद दिलाना है कि सभी को इसी प्यार और सपोर्ट के साथ ट्रीट करना है, जैसे सुशांत करते थे. मैं आसपास खूब नेगेटिविटी और नफरत देख रही हूं. मैं आपको यह नहीं बताना चाहती कि शोक कैसे मनाएं क्योंकि इस हफ्ते मेरा तो और भी बुरा हाल रहा. लेकिन मुझे लगता है कि सुशांत कि विरासत का सम्मान करने का सबसे बेस्ट तरीका है.'

पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला: चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, की निष्पक्ष जांच की मांग

अभिनेता के चले जाने के बाद गम में डूबे कई सितारों ने उनके साथ बिताए खास पलों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी के साथ साझा किया और सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details